बेमेतरा ,28 मई । रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर रविवार को एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। इस हादसे में बस में सामने की ओर बैठे क्लीनर की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर-कंडक्टर समेत दर्जनभर यात्री घायल हो गए। घायलों को बेमेतरा जिले के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है।
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक ये हादसा नेशनल हाईवे मार्ग पर नांदघाट इलाके में हुआ। माना जा रहा है कि बस के ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और ये हादसा हो गया। बस के सामने का हिस्सा ट्रक में जाकर धंस गया। ट्रक और बस के बीच दबकर क्लीनर की मौत हो गई। बस में पिछली सीटों पर सो रहे दूसरे यात्री झटके से गिरकर घायल हो गए।
सड़क पर बस में काफी देर तक यात्री फंसे रहे। कुछ लोगों ने स्थानीय पुलिस को खबर दी। इसके बाद एक-एक कर सभी को अस्पताल ले जाया गया। ये बस बिलासपुर की दिशा से रायपुर आ रही थी। हादसे में रायपुर के भी कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। ये घटना बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे पर सिमगा नांदघाट के पास हुई. घायलों का सरगांव शासकीय अस्पताल में इलाज जारी है.
[metaslider id="347522"]