ITF ने भारतीय टेनिस संघ को भेजा बधाई संदेश, भारतीय दिग्गज Zeeshan Ali प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जीशान अली को खेल में उनके लंबे और उत्कृष्ट योगदान के लिए शनिवार को आइटीएफ कोच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जीशान ने खेल से संन्यास लेने के बाद कोचिंग को अपनाया है।

भारतीय डेविस कप टीम से जुड़े-

जीशान अली 2013 से भारतीय डेविस कप टीम के साथ काम कर रहे हैं। उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेनिस की कोचिंग देने के लिए आइटीएफ पुरस्कार दिया गया। आइटीएफ प्रमुख डेविड हैगर्टी ने अखिल भारतीय टेनिस संघ को एक पत्र भेजा। 

टेनिस कोचिंग के लिए मिला पुरस्कार-

आइटीएफ प्रमुख ने पत्र में कहा कि सैयद जीशान अली को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेनिस की कोचिंग में लंबे और उत्कृष्ट योगदान के लिए कोच वर्ग में पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हम उन्हें यह पुरस्कार हासिल करने के लिए बधाई देते हैं।

स्वर्ण पदक विजेता हैं जीशान-

जीशान अली आठ वर्ष से अधिक समय तक डेविस कप में खेले। उन्होंने 1988 में सियोल ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 1994 हिरोशिमा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।