जांजगीर-चांपा 28 मई 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में एवं कार्यपालन अभियंता श्री एस के शुक्ला के मार्गदर्शन में जल गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत 02 दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण 27 एवं 28 मई 2023 को होटल मयंक में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का शुभारंभ 27 मई को पूर्वान्ह 11 बजे कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड जांजगीर चांपा एस के शुक्ला, सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड अकलतरा एन आर जाटवर व सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड चांपा नमित कोसरिया एवं सीनियर प्रोग्राम मैनेजर समर्थन देवीदास किसन निमजे की उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता एस के शुक्ला ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। जल बहिनियां एफटीके के माध्यम से ग्राम के जल स्रोतों का मानसून के पूर्व व मानसून के पश्चात् जल परीक्षण करती हैं। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जल गुणवत्ता परीक्षण के कार्य को सघन रूप से चलाते हुए जल गुणवत्ता निगरानी एवं गुणवत्ता प्रबंधन की व्यवस्था मजबूत करना है।
सहायक अभियंता चांपा नमित कोसरिया ने कहा कि जल गुणवत्ता पर सबको जागरूक होने की आवश्यकता है। शुद्ध व स्वच्छ जल का उपयोग करें इस बात को समझें कि पानी में किस तत्व का क्या महत्व है। सीनियर प्रोग्राम मैनेजर समर्थन श्री देवीदास किसन निमजे ने इस प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रतिभागियों को बताया कि यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् मास्टर ट्रेनर के रूप में आप लोगों को जल बहिनियो को संकुल स्तर पर प्रशिक्षण देना है। उद्घाटन सत्र के पश्चात् अलग अलग सत्र में समर्थन के प्रशिक्षकों एवं जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जांजगीर चांपा के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
[metaslider id="347522"]