28 मई तक के लिए Go First की सभी फ्लाइट्स रद्द, सामने आया यह अपडेट

Go First Crisis: वित्तीय संकट में फंसी गो फर्स्ट (Go First) ने 28 मई, 2023 तक अपनी सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं. इससे पहले परिचालन संबंधी कारणों का हवाला देते हुए 26 मई तक फ्लाइट्स संचालन को स्थगित करने की घोषणा की गई थी. बता दें कि गो फर्स्ट की फ्लाइट्स बीते 3 मई से बंद है. एयरलाइन ने अपने दिवालिया याचिका में कहा था कि वह भारी वित्तीय संकट का सामना कर रही है.

वहीं एविएशन रेगुलेटर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने गो फर्स्ट को अपना रिवाइवल प्लान 30 दिन के अंदर जमा करने को कहा है. डीजीसीए ने यह आदेश उसके 8 मई को जारी कारण बताओ नोटिस पर एयरलाइन की ओर से आए जवाब के बाद जारी किया है.