CG News :झीरम की याद में संकलित हुआ 127 यूनिट ब्लड

खरसिया,26 मई । झीरम की याद में सीएमएचओ डॉ.मधुलिका ठाकुर के मार्गदर्शन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें 127 यूनिट ब्लड संकलित हुआ जो, खरसिया में ब्लड बैंक के प्रारंभ होने के बाद सर्वाधिक है। कार्यक्रम में उच्चशिक्षा मंत्री उमेश पटेल के अलावा एसडीएम रोहित सिंह, बीएमओ डॉ.अभिषेक पटेल और सिविल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर डॉ.दिलेश्वर पटेल की विशेष उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की सफलता में भाटिया कोल वाशरी, रुकमणी पॉवर प्लांट, स्काई पॉवर, जेएसडब्ल्यू तथा शिक्षा विभाग का उल्लेखनीय योगदान रहा। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले के डॉक्टर्स तथा कर्मचारियों ने झीरम में घटित दुर्दांत दुर्घटना को लेकर छत्तीसगढ़ को शांत रखने की शपथ उठाई।

बीज भंडार ने प्रदान की डिजिटल एक्स-रे मशीन

झीरम की याद में आयोजित ब्लड डोनेट कैंप में खरसिया बीज विभाग ने अपने सीएसआर मद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 लाख की डिजिटल एक्स-रे मशीन और डेड बॉडी फ्रीज़र देने की घोषणा की। वहीं राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा एक व्हीलचेयर प्रदान की गई।

प्रसूताओं हेतु प्राथमिकता से होगा उपयोग :  बीएमओ

बीएमओ डॉ.अभिषेक पटेल ने बताया कि कैंप से प्राप्त ब्लड यूनिट का उपयोग 7 ग्राम तक की प्रसूताओं हेतु प्राथमिकता से उपयोग किया जाएगा। वैसे भी ब्लड बैंक में 40 दिन से अधिक ब्लड को नहीं रखा जा सकता। उल्लेखनीय होगा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले में आयोजित ब्लड डोनेट कैंप में 127 यूनिट ब्लड संकलित किया गया है।