World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच

World Cup 2023 Qualifiers: मंगलवार यानी 23 मई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबलों में से ही दो टीम भारत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा ले सकेगी।

क्वालीफायर का शेड्यूल घोषित: श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमें वर्ल्ड कप में आने के लिए क्वालीफायर मैचों में हिस्सा लेगी। वेस्टइंडीज और श्रीलंका का प्रदर्शन वनडे में पिछले कुछ सालों में काफी निराशाजनक रहा है। यही वजह है कि दोनों टीमों को भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले दूसरी टीमों के साथ क्वालीफायर मैच खेलना पड़ेगा। वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए श्रीलंका और वेस्टइंडीज बाकी टीमों को हराना होगा।

जिम्बाब्वे में होगा मुकाबला

इस साल के अंत यानी अक्टूबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। लेकिन इससे पहले 18 जून से 9 जुलाई तक जिम्बाब्वे में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर के सभी मैच खेले जाएंगे। इसके लिए टीमों को दो ग्रुप में बांट दिया गया है। अंतिम दो स्थानों के लिए दस टीमों के बीच लंबी जंग देखने को मिलेगी।

दो ग्रुप में है टीम ग्रुप A: जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, नेपाल और यूनाइटेड स्टेट। ग्रुप B: श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूनाइटेड अरब अमीरात।

जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले

रविवार, 18 जून: जिम्बाब्वे बनाम नेपाल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब वेस्ट इंडीज बनाम USA, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब

सोमवार, 19 जून: श्रीलंका बनाम यूएई, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब आयरलैंड बनाम ओमान, बुलावायो एथलेटिक क्लब

मंगलवार, 20 जून: जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड, हरारे स्पोर्ट्स क्लब नेपाल बनाम USA, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब

बुधवार, 21 जून: आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ओमान बनाम यूएई, बुलावायो एथलेटिक क्लब

गुरुवार, 22 जून: वेस्टइंडीज बनाम नेपाल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब नीदरलैंड बनाम USA, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब

शुक्रवार,23 जून: श्रीलंका बनाम ओमान, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब स्कॉटलैंड बनाम यूएई, बुलावायो एथलेटिक क्लब

शनिवार, 24 जून: जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज, हरारे स्पोर्ट्स क्लब नीदरलैंड बनाम नेपाल, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब

रविवार, 25 जून: श्रीलंका बनाम आयरलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब स्कॉटलैंड बनाम ओमान, बुलावायो एथलेटिक क्लब

सोमवार,26 जून: जिम्बाब्वे बनाम USA, हरारे स्पोर्ट्स क्लब वेस्ट इंडीज बनाम नीदरलैंड, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब

मंगलवार,27 जून: श्रीलंका बनाम स्कॉटलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब आयरलैंड बनाम यूएई, बुलावायो एथलेटिक क्लब

गुरुवार, 29 जून: सुपर 6: ए2 बनाम बी2, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब

शुक्रवार, 30 जून: सुपर 6: ए3 बनाम बी1, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब प्लेऑफ़: A5 बनाम B4, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब

शनिवार, 1 जुलाई: सुपर 6: ए1 बनाम बी3, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

रविवार, 2 जुलाई: सुपर 6: ए2 बनाम बी1, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब प्लेऑफ़: A4 बनाम B5, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब

सोमवार, 3 जुलाई: सुपर 6: ए3 बनाम बी2, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

मंगलवार, 4 जुलाई: सुपर 6: ए2 बनाम बी3, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब प्लेऑफ़: 7वां बनाम 8वां ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब

बुधवार, 5 जुलाई: सुपर सिक्स: ए1 बनाम बी2, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

गुरुवार, 6 जुलाई: सुपर सिक्स: ए3 बनाम बी3, क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब प्लेऑफ: 9वां बनाम 10वां ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब

शुक्रवार, 07 जुलाई: सुपर सिक्स: ए1 बनाम बी1, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

रविवार, 09 जुलाई: फाइनल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब