VIDEO: MS Dhoni ने फैंस को हाथ जोड़कर किया नमस्कार, क्वालिफायर से पहले घुटने के दर्द से दिखे लंगड़ाते

नई दिल्ली: फैंस का दिल कैसे जीतना है, खूब आता है धोनी को. इसका एक पक्का सबूत क्वालिफायर मुकाबले से पहले सामने आए वीडियो में दिखा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया है, जिसमें माही अपने फैंस का अभिवादन ऐसे स्वीकार करते दिख रहे हैं, मानों वो कोई खिलाड़ी नहीं बड़े राजनेता हों. धोनी ने चेन्नई में CSK की प्रैक्टिस देखने आए फैंस को नमस्कार किया है.

धोनी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है, उसमें उनके घुटने की चोट पर ताजा अपडेट क्या है, इसका भी पता चलता है. ये वीडियो गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालिफायर से एक दिन पहले का जान पड़ता है.

चेन्नई में धोनी ने फैंस को हाथ जोड़ किया नमस्कार

वीडियो में आप धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स की प्रैक्टिस वाली जर्सी में देख सकते हैं. मैदान पर धोनी-धोनी का शोर गूंज उठता है. शोर जब धोनी के कानों तक पहुंचता है तो वो चाहकर भी खुद को रोक नहीं पाते और आखिरकार एक झलक दिखलाने को मैदान पर उतर ही आते हैं.

हैरानी तब होती है जब धोनी इस वीडियो में अपने फैंस का अभिवादन स्वीकारते हैं. उन्हें दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार करते हैं.

घुटने के दर्द से लंगड़ा रहे, फिर भी क्वालिफायर खेलने को तैयार

हालांकि, फैंस के प्यार और धोनी के नमस्कार के बीच एक और चीज ने ध्यान खींचा. धोनी इन सबके बीच लंगड़ाकर चलते दिखते हैं. दरअसल, उनका घुटना चोटिल है ये तो सब जानते हैं. लेकिन, उनके घुटने की इंजरी पर ताजा अपडेट क्या है वो इस वीडियो को देख पता चलता है.

साफ है कि धोनी दर्द में हैं. जैसा कि CSK के बैटिंग कोच माइक हसी ने भी कहा था कि उनका घुटना पूरी तरह फिट नहीं है. वही चीज सोशल मीडिया पर छाए वीडियो में भी देखने को मिल रही है.

https://www.instagram.com/reel/CskhZSnOhzm/?utm_source=ig_web_copy_link

जहां तक क्वालिफायर मुकाबले की बात है, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने होंगी. चेन्नई में खेले जाने वाले इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वो सीधे फाइनल के लिए अहमदाबाद पहुंचेगी. वहीं हारने वाली टीम को क्वालिफायर 2 खेलना होगा, जहां उसका मुकाबला एलिमिनेटर की विजेता से होगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]