Peanut Face Packs: चेहरे पर गजब का निखार देते हैं मूंगफली से बने ये 3 फेस पैक्स

Peanut Face Packs: किसी पार्टी, शादी या फंक्शन में जाना है और पॉर्लर जाने का वक्त नहीं, तो ऐसे में आपको चाहिए कोई ऐसा फेस पैक, जिसे अप्लाई करने के 10-15 मिनट बाद ही चेहरा चमक उठे और स्किन को भी किसी तरह का नुकसान न हो, तो इसके लिए मूंगफली से बनने वाले फेस पैक को एक बार ट्राय करके देखें। 

जो आपकी इन सभी जरूरतों पर खरी उतरती है। दरअसल मूंगफली फैटी एसिड से भरपूर होती है जो आपकी स्किन को गहराई से पोषण देती है। इससे स्किन पहले से ज्यादा हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है।

मूंगफली और केले का फेस पैकसामग्री- 1/2 चम्मच पीनट बटर, 1 पका हुआ केला

ऐसे करें इस्तेमाल 

– एक पका हुआ केला लेकर अच्छी तरह मैश कर लें।

– जब यह मैश हो जाए तो इसमें 1/2 चम्मच पीनट बटर डालकर मिक्स करें।

– पैक या मास्क को लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धो लें।

– पैक को चेहरे पर लगाकर कम से कम 15 मिनट रखें। हटाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

– दो हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल करें। 

– ये पैक आपकी स्किन को टाइट और ग्लोइंग बनाता है।

मूंगफली और चॉकलेट का फेस पैक

सामग्री– 1 बड़ा चम्मच पीनट बटर, 1 बड़ा चम्मच मेल्टेड चॉकलेट

ऐसे करें इस्तेमाल

– इस फेस पैक को बनाने के लिए पीनट बटर में पिघला हुए चॉकलेट मिक्स करें।

– चेहरे को साफ करें और इसे चेहरे पर लगाएं।

– करीब 15 मिनट के लिए इसे लगाकर रखें या हल्का सूखने तक, इसके बाद चेहरे को गर्म पानी से धो लें।

– पैक बहुत गाढ़ा हो, लगाने में दिक्कत हो रही हो तो इसमें दूध मिला सकते हैं। 

मूंगफली और शहद का फेस पैक

सामग्री– 2 बड़े चम्मच मूंगफली, 3/4 कप दूध, 1 चम्मच शहद

ऐसे करें इस्तेमाल

– सबसे पहले मूंगफली और दूध को ग्राइंडर में पीसकर इनका पेस्ट तैयार कर लें।

– अब इसमें शहद मिलाएं। इसके बाद चेहरे को साफ कर ये पैक लगाएं। 

– करीब 15-20 बाद इसे धो लें।

– चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइज जरूर लगाएं।