CG CRIME : झारखंड से CG में खपा रहे थे नशीली दवा, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

बलरामपुर, 22 मईजिले में पुलिस ने प्रतिबन्धित नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी करवाई की है. राजपुर पुलिस ने अवैध नशीली दवाओं का परिवहन करते 3 आरोपियों को धरदबोचा है. आरोपियों के पास से पुलिस को नशीली दवाओं, कफ सिरफ, इंजेक्शन और टैबलेट का जखीरा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 76 हजार रूपए बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भारी मात्रा में नशीली दवाओं का झारखण्ड के गढ़वा से अवैध परिवहन कर छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर बेचा जाता है. जिस पर पुलिस ने एनएच 343 पर सागौन जंगल के पास घेरा बंदी की.

मुखबिर की सूचना पर बलरामपुर की ओर से राजपुर की ओर जा रही एक चार पहिया वाहन को पुलिस ने रोककर तलाशी ली. इस दौरान वाहन में भारी मात्रा में प्रतिबन्धित दवाएं मिले, जिसे पुलिस ने जब्त किया, जिसकी कीमत करीब एक लाख 76 हजार रुपए बताई जा रही है. फ़िलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.