CG Weather News : गर्मी के तेवर : नौतपा के पहले ही लोगों को किया परेशान, मौसम विभाग का पूर्वानुमान- अभी और बढ़ेगा तापमान

CG Weather News : छत्तीसगढ़ ( chhattisgarh) आज से गर्मी बढ़ सकती है .कई स्थानों पर लू चलने के संकेत हैं. शनिवार को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. शुक्रवार को आसमान पर हल्के बादल थे. शाम को महासमुंद जिले सहित राजधानी रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में कुछ देर बूंदाबांदी हुई. हवा की गति भी तेज थी, इससे मौसम कुछ ठंडा हुआ।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि अभी फिलहाल उत्तर छत्तीसगढ़ में उत्तर-पश्चिम से गर्म हवाएं ही आ रही है. अरब सागर से कुछ नमी युक्त हवा आ रही है. यदि दक्षिण की बात करें तो जिसमे बस्तर संभाग और उससे लगे हुए रायपुर संभाग के जिले में उसमें बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा आ रही है. जो अपेक्षाकृत ठंडा रहता है. अभी बस्तर ( bastar)संभाग में और रायपुर संभाग के जिले में अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. लेकिन इन क्षेत्रों में एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने या छीटें पड़ने की संभावना

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]