CG News : PCC मोहन मरकाम ने भाजपा नेता रामविचार नेताम को दिया पलटवार जवाब, कहा

छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके चलते सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने आ गए हैं।

दरअसल भाजपा नेता रामविचार नेताम से ट्वीट कर लिखा है कि पिछली बार राहुल गांधी लंदन में भारत में लोकतंत्र की स्थापना के लिए युरोपीय देशों से सहयोग मांगकर आए थे! इनके नेता पाकिस्तान से मोदी को हटाने के लिए सहयोग मांगते रहते हैं! इसबार क्या करने वाले हैं प्रतिक्षा रहेगी।

वहीं, रामविचार नेताम के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने पलटवार किया है। मोहन मरकाम ने कहा है कि BJP के नेता केवल अनर्गल बात करते हैं। हम किसी से सहयोग नहीं मांगते सक्षम हैं। रामविचार PM से कहें लोकतंत्र को खत्म न करें। मोदी सरकार लोकतंत्र का गला घोटना चाहती है। कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की रक्षा करती है।