CM Teerth Darshan Yojana: सीएम शिवराज ने पहले लगाया गले, फिर बुजुर्गों को बैठाया हवाई जहाज में, अगली बार जोड़े से जाएंगे तीर्थयात्री

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजा भोज एयरपोर्ट पर आयोजित एक कार्यक्रम में 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को विमान से प्रयागराज रवाना किया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य बन गया है जो बुजुर्गों को विमान से मुफ्त तीर्थ यात्रा करने का अवसर दे रहा है। रवानगी से पहले सीएम शिवराज ने बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को शाल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्‍मान किया।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अद्भुत ओर पवित्र दिन है, जब बुजुर्ग साथियों का विमान से सफर करने का सपना पूरा हो रहा है। सीएम ने कहा कि व्यक्ति आध्यात्मिक शांति चाहता है आज मेरा संकल्प पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे कि हवाई चप्पल करने वालों को भी हवाई यात्रा का अवसर मिलना चाहिए। आज इनकी बात सच साबित हो रही है, हमारे बुजुर्ग पवित्र प्रयागराज जा रहे हैं।

naidunia
naidunia

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राम की कृपा से आप तीर्थों के दर्शन करेंगे और हमें व प्रदेश को आपका आशीर्वाद मिलेगा। मुख्‍यमंत्री ने यह भी कहा कि अब जोड़े से बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। अभी एक परिवार से एक ही जाता है। अगली फ्लाइट में दादा भी जाएंगे और दादी भी जाएंगी। उन्‍होंने पर्यटन व संस्‍कृति मंत्री उषा ठाकुर से कहा कि अगली बार इस यात्रा पर पति-पत्नी दोनों को भेजने की व्यवस्था करें, क्योंकि जोड़े के साथ यात्रा सफल मानी जाती है।

naidunia

मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रियों का स्वागत किया तथा विमान में बिठाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मंत्री उषा ठाकुर विश्वास सारंग विधायक रामेश्वर शर्मा विष्णु खत्री कृष्णा गौर, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी, राजेश हिंगोरानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं भाजपा नेता उपस्थित थे। समारोह में एयरपोर्ट डायरेक्टर राम जी अवस्थी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित थे। तीर्थयात्री इंडिगो की उड़ान से प्रयागराज रवाना हुए। मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग महिला तीर्थयात्री कृष्णा चौबे को बोर्डिंग पास देकर औपचारिक यात्रा का शुभारंभ किया।

प्रथम चरण की शुरुआत हुई

यह ऐतिहासिक पहल करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला प्रदेश है। यात्रा का प्रथम चरण आज भोपाल से प्रयागराज की हवाई यात्रा के साथ शुरू हुआ। आगामी 19 जुलाई तक 25 जिलों के तीर्थ-यात्री 25 फ्लाइट्स से प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर धाम की तीर्थ-यात्रा करेंगे। मध्यप्रदेश सरकार बुजुर्गों को देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर रेलमार्ग से यात्रा कराने में सर्वप्रथम पहल कर अग्रणी रही है। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना की रेलमार्ग से शुरूआत वर्ष 2012 से हुई। अब तक 782 विशेष ट्रेन चला कर 7 लाख 82 हजार बुजुर्गों को प्रदेश सरकार ने तीर्थ-यात्रा कराई है। वायुयान से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का प्रथम चरण भोपाल से आज प्रारंभ हुआ।

हवाई जहाज से तीर्थदर्शन योजना का शेड्यूल

इसी क्रम में 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी रवाना होंगे।

– 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन की यात्रा पर जाएंगे।

– 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।

– 03 जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर।

– 04 जून को हरदा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज। – 06 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।

– 08 जून को नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन।

– 09 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।

– 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर।

-16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर।

– 18 जून दमोह के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज।

– 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर।

– 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।

– 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।

– 22 जून को सागर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन।

– 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर।

– 23 जून को उज्जैन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।

– 02 जुलाई को विदिशा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज।

– 03 जुलाई को आलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।

– 04 जुलाई को राजगढ़ के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन।

– 06 जुलाई को सीहोर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन।

– 07 जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।

– 16 जुलाई को रायसेन के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज।

– 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]