अग्निवीर समेत अन्य कैटेगरी के लिए सेना भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित

नई दिल्ली ,20 मई  अग्निवीर पुरूष, अग्निवीर महिला सेना पुलिस, नर्सिंग असिस्टेंट-नर्सिंग असिस्टेंट वैट, सिपाही फार्मा और हवलदार (एसएसी) ऑनलाइन सामान्यि प्रवेश परीक्षा (सीईई) के परिणाम 20 मई को घोषित कर दिए गए हैं । गौरतलब है कि इन पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 से 26 अप्रैल तक आयोजित हुई थी।

सफल-चयनित अभ्यणर्थी अपनी परीक्षा परिणाम इंडियन आर्मी की वेबसाइट- www.joinindianarmy.nic.in पर देख सकते हैं । इसके अलावा ये परीक्षा परिणाम, सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित किया गया है। आर्मी भर्ती प्रकिया के दूसरे चरण की जानकारी आगामी दिनों में सभी सफल-चयनित अभ्यनर्थियों को अवगत करा दी जाएगी ।   

भारतीय सेना सभी सफल उम्मीहदवारों को हार्दिक बधाई देती है और उनके उज्जसवल भविष्यन की कामना करती है। भारतीय सेना में चयन निष्पजक्ष, पारदर्शी और केवल योग्य ता के आधार पर होता है, इसलिए भारतीय सेना अभ्यार्थियों को अनाधिकृत व्यकक्तियों से सावधान रहने की सलाह देती है ।  

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]