CM शिवराज सहित कै‍बिनेट के मंत्री आज शाम द केरल स्टोरी फिल्म देखेंगे : नरोत्‍तम मिश्रा

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा कि सीएम शिवराज सहित कै‍बिनेट के मंत्री आज शाम द केरल स्टोरी फिल्म देखेंगे। उन्‍होंने दिग्विजय सिंह पर कहा कि मुगलिया संस्कृति के पैरोकार बंटाधार आप और आपके चेले कभी सनातन पर सवाल उठाते हैं कभी भगवा पर सवाल उठाते हैं भगवा को आतंकवाद बताते हैं, कभी हिंदू पर सवाल उठाते हैं, पर कभी जेएमडी और पकड़े गए आतंकवादियों पर कोई सवाल क्यों नहीं उठाते।

पकड़े गए एययूटी के आतंकी के परिवार के बयान पर उन्‍होंने कहा कि जाकिर नाइक के भाषण सुनकर सौरभ ने धर्म परिवर्तन करने का निर्णय लिया था, इसका जबाव जाकिर नाइक को शांति दूत कहने वाले को देना चाहिए

राजस्थान में कांग्रेस व‍ि कांग्रेस पर बोले गृहमंत्री ने कहा कि कर्नाटक के परिणाम आए हैं, वहां नाटक शुरू हो गया, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हर रोज स्थितियां देखने को मिल रही हैं जहां भी इनकी सरकार बनती है वहां इस तरह के नाटक शुरू हो जाते हैं, उन्हें जनता से किसी प्रकार का कोई सरोकार नहीं रहता कांग्रेस गुटों में बंट जाती है।कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र देने पर बोले उम्रदराज नेता हैं दोनों ही 75 पार कर गए हैं कार्यकर्ताओं को नाम से पहचान नहीं पाते इसीलिए शायद पहचान पत्र जारी करने की जरूरत पड़ रही है।

केरला स्टोरी देखने पर उन्‍होंंन कहा कि जो जिहादी लव को हथियार बनाते है उसके लिए एमपी ने कानून बनाया है, पर यह फिल्म दो पूरी जिहाद पर बनी है जिससे नई चीजें सामने निकलकर आएंगी।\

कांग्रेस द्वारा बजरंगबली को धन्यवाद देने पर बोले

बजरंगबली का राजनीतिकरण कांग्रेस कर रही है, गांधी परिवार के दामाद कह रहे थे कि बजरंगबली और हनुमानजी दोनों अलग अलग हैं और आज यह धन्यवाद देने जा रहे हैं रॉबर्ट वाड्रा क्या राहुल गांधी हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]