Guava Farming: अमरूद की इन किस्मों की करें खेती, साल में ऐसे होगी 24 लाख की कमाई

अमरूद खाना हर किसी को पसंद है. यह एक एनर्जी फ्रूट है. यह मिनरल्स औऱ विटामिन से भरपूर है. सर्दी के मौसम में लोग बहुत चाव से इसे खाते हैं. इसके अंदर प्रचूर मात्रा में फाइबर भी पाया जाता है.

अमरूद खाने से कब्ज की बीमारी ठीक हो जाती है. अच्छे और ताजे अमरूद की कीमत महेशा 60 से 80 रुपये किलो होती है. ऐसे में अगर किसान भाई अमरूद की खेती करते हैं, तो उनकी कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है.

अमरूद एक बागवानी फसल है. इसकी खेती किसी भी तरह की मिट्टी में की जा सकती है. एक हेक्टेयर में अमरूद की खेती करने पर किसान साल भर में 24 लाख रुपये की कमाई कर सकता है. इसमें 14 से 15 लाख रुपये का मुनाफा होगा. खास बात यह है कि अमरूद की खेती शुरू करने से पहले किसानों को इसकी बेहतरीन किस्मों के बारे में जानना होगा. यदि किसान भाई, बाग में अच्छे किस्म के पौधे नहीं लगाएंगे, तो पैदावार प्रभावित भी हो सकती है. हिसार सुर्खा, सफेद जैम, वीएनआर बिही और अर्का अमुलिया अमरूद की अच्छी किस्में हैं. इसके अलावा चित्तीदार, इलाहाबाद सफेदा, लखनऊ-49 भी शानदार अमरूद की किस्में हैं.

पंक्तियों के बीच 10 से 12 फीट की दूरी भी होनी चाहिए

अमरूद एक ऐसी फसल है, जिसकी खेती किसी भी तरह के क्लाइमेट में की जा सकती है. यह 5 डिग्री से लेकर 45 डिग्री तक तापमान का सहन कर सकता है. इसलिए किसान पूरे भारत में इसकी खेती कर सकते हैं. एक बार खेती शुरू करने पर कई सालों तक मुनाफा मिलता रहेगा. अमरूद के पौधों को हमेशा एक पंक्ति में 8 फीट की दूरी पर ही लगाएं. इससे पौधों को प्रयाप्त मात्रा में हवा, पानी और धूप मिलते हैं, जिससे फसल का ग्रोथ अच्छा होता है. दो पंक्तियों के बीच 10 से 12 फीट की दूरी भी होनी चाहिए. ऐसे में आपको पौधे के ऊपर कीटनाशकों का छिड़काव करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. साथ ही फल की तुड़ाई करना भी आसान हो जाएगा.

एक हेक्टेयर में 1200 अमरूद के प्लांट लगा सकते हैं

किसान भाई एक हेक्टेयर में 1200 अमरूद के प्लांट लगा सकते हैं. 2 साल बाद अमरूद के बाग में फल आने शुरू हो जाएंगे. इस दौरान रोपाई से लेकर पौधों के रख-रखाव पर करीब 10 लाख खर्च होंगे. वहीं, 2 साल बाद एक सीजन में एक पेड़ से आप 20 किलो तक अमरूद तोड़ सकते रहैं. इस तरह आप 1200 अमरूद के पौधों से एक सीजन में 24000 किलो अमरूद प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसे कर सकते हैं 24 लाख की कमाई

मार्केट में अमरूद 60 से 80 रुपये किलो बिकता है. यदि आप 50 रुपये किलो के हिसाब से भी अमरूद बेचते हैं, तो 24000 किलो अमरूद की कीमत हो जाएगी 12 लाख रुपये. आपको बता दें कि अमरूद के पेड़ साल में दो बार फल देते हैं. इस तरह आप साल में अरूद की खेती से 24 साख की कमाई कर सकते हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]