नई दिल्ली: IPL 2023 में गुजरात टाइटंस अपने खेल से तो जानी ही जा रही है. लेकिन अब वो कुछ ऐसा करने जा रही है, जिसे लेकर लोग उसे याद रखेंगे. अपने अगले मैच में वो एक बड़े मकसद के साथ मैदान में होगी. उसका इरादा लाइलाज कैंसर के खिलाफ मुहिम छेड़ लोगों को जागरूक करने का है. ये वही बीमारी है जिससे इस वक्त जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और धाकड़ तेज गेंदबाज हीथ स्ट्रीक भी जूझ रहे हैं.
कैंसर से चल रही स्ट्रीक की लड़ाई जिंदगी और मौत जैसी है. हालांकि, उनके कैंसरग्रस्त होने से गुजरात टाइटंस की मुहिम का कोई लेना देना नहीं. क्योंकि ये उसका अपना एजेंडा है, जिसके लिए उसकी तैयारी भी अलग है.
SRH के खिलाफ गुजरात की जर्सी का रंग होगा बदला
IPL 2023 में गुजरात टाइटंस को अपना अगला मैच 15 मई को खेलना है. इस मैच में उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. अहमदाबाद में होने वाले इस मैच के लिए गुजरात टाइटंस की जर्सी का रंग बदला होगा. वो इस मैच में लैवेंडर कलर की जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी.
कैंसर के खिलाफ गुजरात का हल्ला बोल
गुजरात टाइटंस ने अगले मैच के लिए जर्सी के रंग के बदलने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी है. टूर्नामेंट के बीच में किए इस बदलाव के पीछे फ्रेंचाइजी का मकसद लोगों को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूर करना है.
गुजरात टाइटंस ने ट्वीट कर लिखा कि हम तैयार हैं लैवेंडर रंग में नए मुकाबले के लिए. इस खास जर्सी के जरिए गुजरात टाइटंस का इरादा कैंसर के खिलाफ हल्ला बोलने का है. हम सोमवार को ये जर्सी पहनेंगे. फ्रेंचाइजी के CEO ने कहा कि ये उनकी ओर से एक छोटा कदम है, कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में बताने और उससे सावधान करने का.
गुजरात का प्लेऑफ में जाना पक्का!
बता दें कि IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के अभी 12 मैच खेलकर 16 अंक हैं. और, इस टीम के प्लेऑफ में जाने के पूरे आसार हैं. हो सकता है कि SRH पर जीत उसके प्लेऑफ का बर्थ कन्फर्म कर दे.
[metaslider id="347522"]