अदाणी फाउंडेशन के निशुल्क समर कैंप में 150 से अधिक छात्र शामिल

रायगढ़ ,13 मई  अदानी फाउंडेशन द्वारा गर्मी की छुट्टी में बच्चों में अतिरिक्त शिक्षात्मक तथा पाठ्येतर गतिविधियों के विकास के लिए पुसौर तहसील के 8 शासकीय स्कूलों में ग्रीष्म कालीन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। प्रोजेक्ट उत्थान के तहत दो चरणों में आयोजित इस निशुल्क ग्रीष्म कालीन कैंपों में प्रथम चरण का शुभारंभ प्राथमिक शाला, सरवानी में किया गया।

जिसमें 1 से 13 मई तक अदानी पावर लिमिटेड (एपीएल) रायगढ़ के पास के ग्राम अमलीभौना, सरवानी, बड़े भंडार, जेवरीडीह और सूपा सहित पांच शासकीय प्राथमिक शालाओं के 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार और मनोरंजनात्मक तरीके से विद्यार्थियों के समग्र शैक्षणिक विकास को गति प्रदान है। इसके द्वितीय चरण का आयोजन 1 से 7 जून तक ग्राम बड़े भंडार, सूपा और कठली के पूर्व माध्यमिक शालाओं में किया जाना प्रस्तावित है।