JANJGIR CRIME : दो साल से फरार आदतन मोटर सायकल चोर चढ़ा बलौदा पुलिस के हत्थे

जांजगीर, 13 मई। जिले की बलौदा पुलिस ने दो साल से फरार आदतन मोटर सायकल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रकरण में पूर्व में 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का 02 मोटर सायकल बरामद किया गया था। आरोपी से मोटर सायकल का नंबर प्लेट बरामद किया गया। आरोपी महेन्द्र निवासी ठडगाबहरा बलौदा को धारा 379 भादवि के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी देवेन्द्र गढेवाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम लेवई द्वारा दिनांक 09.08.2021 को थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 05-06.08.2021 के दरमियानी रात्रि ब्लाक कालोनी बलौदा में शासकीय आवास के सामने आंगन से उसकी मो.सा. होण्डा साईन क. सी. जी. 11 ए.जे. 7279 को किसी अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था जिस पर अज्ञात अपराध क्रमांक 129/2021 धारा 379 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

प्रार्थी रामकुमार श्रीवास उम्र 60 वर्ष सा० ठडगाबहरा दिनांक 03.10.2021 को थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 07.07.2021 की रात्रि करीब 01:00 बजे घर के आंगन में खडे मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्रो कमांक सीजी 11-सीडी 0615 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था जिस पर थाना बलौदा में अपराध कमांक 410/2021 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान दोनों प्रकरणों में आरोपी रवि कुमार कुर्रे निवासी ठडगाबहरा बलौदा को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उसके द्वारा अपने 01 अन्य साथी के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करना बताने पर उसके कब्जे से मो.सा. क. सी. जी. 11. ए. जे. 7279 एवं मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्रो क्रमांक सीजी 11 सीडी 0615 को पूर्व में दिनांक 30.09. 2021 को जप्त कर आरोपी रवि कुमार कुर्रे निवासी ठडगाबहरा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।

प्रकरण का 01 अन्य आरोपी महेन्द्र फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी मोटर सायकल के नंबर प्लेट को निकाल कर अपने पास रखता था। साइबर सेल से मिली तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी के बिलासपुर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना बलौदा से टीम गठित कर बिलासपुर भेजा गया जहां से आरोपी महेन्द्र उम्र 35 वर्ष निवासी ठडगाबहरा थाना बलौदा को गिरफ्तार किया गया जिसे दिनांक 13.05.23 को न्यायालय पेश किया गया।
फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरी. गोपाल सतपथी, सउनि कृष्णपाल सिंह कंवर प्र.आर. गजाधर पाटनवार, अवधेश तिवारी, आर0 श्याम राठौर, म०आर० करूणा खैरवार एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक कामिल हक तथा आरक्षक विवेक सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]