Vedanta : Q4 में मुनाफा घटकर हुआ आधा, जानिए क्या हुआ

Vedanta Limited Q4 Result : वेदांता लिमिटेड ने 12 मई 2023 को मार्च तिमाही के रिजल्ट को जारी करते हुए यह जानकारी दी है कि मार्च तिमाही में कंपनी के मुनाफे में कमी आई है।

वेदांता लिमिटेड ने जानकारी दी है कि मार्च तिमाही में कंपनी का लाभ में 56.3 फीसदी की गिरकर 2 हजार 634 करोड़ रु पर आ गया है। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह मुनाफा 6 हजार 27 करोड़ रु था।

वही, कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में गिरकर 5.4 फीसदी गिरकर 37225 करोड़ रु रु रह गया है। जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 39 हजार 342 करोड़ रु था। वही, अगर हम कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट की बात करते है, तो फिर कंपनी का प्रॉफिट 33.4 फीसदी गिरकर 8 हजार 754 करोड़ रु रह गया।

वेदांता के सीईओ सुनील दुग्गल की तरफ से कहा गया है कि हमने 28068 करोड़ रु का अब तक सबसे ज्यादा फ्री कैश फ्लो (प्री-कैपेक्स) दिया है, जिससे हमें बिजनेस को वृद्धि करने के लिए पुनर्निवेश करने और जो मूल्यवान शेयर धारक है उन शेयर धारकों को बेहतरीन लाभांश प्रदान करने में काफी सहायता मिली है। उन्होंने कहा कि हमने 1868 मेगावाट अक्षय ऊर्जा वितरण समझौतों को अंतिम रूप दिया है। जो हमे वर्ष 2050 तो या फिर वर्ष 2050 से पहले कार्बन न्यूट्रल बनने की दिशा में एक कदम और पास लाता है।

वही, अगर हम कंपनी के सेगमेंट परफॉर्मेंस की बात करें, तो फिर, लेड, जिंक और सिल्वर से रेवेन्यू 4 प्रतिशत गिरा है और यह 8 हजार 254 करोड़ रु रहा। वही, एल्युमीनियम से राजस्व भी 19.8 फीसदी गिरकर 12 हजार 396 करोड़ रु रहा। वही, तांबा और लौह अयस्क खंड में तेजी देखी गई।

कंपनी के वित्तीय वर्ष 2023 के लिए 1.7 बिलियन डॉलर के कैपेक्स का अनुमान लगाया था, जो इस साल 1.2 बिलियन से ज्यादा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]