कलेक्टर ने निःशक्त छात्रों को सौंपा प्रोत्साहन राशि का चेक

कवर्धा । कलेक्टर जनमेजय महोबे ने शुक्रवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर जनदर्शन के दौरान उच्च शिक्षा में अध्ययनरत 9 नियमित निःशक्त छात्रों को ‘क्षितिज-अपार संभावनाए’ अंतर्गत 6000-6000 रूपए प्रोत्साहन राशि का चेक वितरण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओं संदीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती अभिलाष पण्डा उपस्थित थे।

समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती अभिलाष पण्डा ने बताया कि ‘‘क्षितिज-अपार संभावनाए’’ अंतर्गत उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् नियमित निःशक्त छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया। उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत महाविद्यालयों में अध्ययनरत् नियमित निःशक्त विद्यार्थियों राजू सोनले, कु. नेमीन सतनामी, दिनु पटेल, गंगाराम धुर्वे, गुहराराम धुर्वे, रोहित यादव, गोविन्द राम, जितेन्द्र टंडन और रूपेश नेताम कुल 09 विद्यार्थियों को  6000-6000 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि का चेक वितरण किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]