अम्बिकापुर ,12 मई । छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष केपी खाण्डे एवं सदस्य संतोष सारथी द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अनूसूचित जाति के हित में संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में अध्यक्ष खांडे ने कहा कि राज्य शासन द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनका लाभ अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को मिल रहा है।
अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ मिले, ये सुनिश्चित करें। उन्होंने अनुसूचित जाति आयोग के कार्यों की भी जानकारी बैठक में दी। उन्होंने कहा कि आयोग के काम अनुसूचित जाति के लोगों के हितों का संरक्षण करना है। यह एक विशेष अदालत के समान है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति के साथ किसी भी तरह की प्रताड़ना संबंधी घटनाओं में संबंधित की त्वरित मदद की जाए।
बैठक में खांडे ने आदिवासी विकास विभाग से छात्रावासों और छात्रवृत्ति की जानकारी ली। कृषि विभाग से आत्मा योजना और कृषि बीज वितरण, उद्यानिकी विभाग से बागवानी की फसलों और उत्पादन से आर्थिक लाभ पर चर्चा की। इसी तरह मत्स्य, पशुधन विकास, रेशम, अंत्यावसायी विभागों से भी हितग्राहियों के लाभ पर चर्चा की। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से राइट टू एजुकेशन के तहत प्रवेश लिए बच्चों की जानकारी और सरस्वती साइकिल वितरण योजना की जानकारी ली।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत पोषण आहार, नोनी सुरक्षा, मातृत्व वंदना योजना आदि योजनाओं सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा कर अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर एएल ध्रुव, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]