छत्तीसगढ़: ज्वेलरी दुकान से की थी एक दर्जन सोने की चैन की उठाईगिरी,आरोपियों को यूपी से पकड़ लाई पुलिस

जगदलपुर,12 मई ।  जिले में बीते दिनों ज्वेलरी दुकान में हुई उठाईगिरी के मामले में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी और प्रयागराज से पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी हुई सोने की चेन बरामद कर ली है.

बता दें कि, बीते 5 मई को अज्ञात चोरों ने उठाईगिरी की घटना को अंजाम देते हुए देवेंद्र ज्वेलर्स से सोने की चेन का एक गुच्छा (12 नग) पार कर दिया था. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. शातिर चोरों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए जिस दुपहिया वाहन का उपयोग किया था, वह भी चोरी का है. एक हफ्ते की कड़ी मशक्कत के बाद बस्तर पुलिस ने इस मामले में जिन चोरों को गिरफ्तार किया है, वे दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस अन्य मामलों में भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक कैसे गहने लेकर भाग जाता है।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक कैसे गहने लेकर भाग जाता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]