नई दिल्ली ,12 मई । ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में पटनायक ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से पुरी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अ़ड्डे की मांग तथा ओडिशा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
श्री पटनायक ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है। एक प्रश्न के उत्तर में बीजू जनता दल प्रमुख ने बताया कि उनकी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले किसी मोर्चे में शामिल नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि बीजू जनता दल विधानसभा चुनाव और आम चुनाव में अकेले ही लड़ेगी। श्री पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी का हमेशा से यही सिद्धांत रहा है।
श्री पटनायक की यह टिप्पणी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनकी मुलाकात के कुछ दिन बाद आई है। श्री नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता के लिए अनेक नेताओं से मिल रहे हैं और इसी क्रम में वे श्री पटनायक से भी मिले थे।
[metaslider id="347522"]