नई दिल्ली,12 मई । केकेआर के खिलाफ जीत के बाद नितीश राणा का दर्द छलक पड़ा। हार से निराश नितीश राणा ने कहा कि दुनिया उन्हें पार्ट टाइम बोलती है। केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने माना की गुरुवार को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हमारे लिए कुछ भी सही नहीं हुआ। बल्लेबाजी में गलतियां हुईं।दरअसल, कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच आईपीएल 2023 का 56वां मैच खेला गया। हार की हैट्रिक लगा चुकी संजू सैमसन की पिंक आर्मी जबरदस्त वापसी की और केकेआर को 9 विकेट से हराया। युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के बाद जायसवाल ने तूफानी पारी खेली। वह अंत तक नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाई।
मैच खत्म होने के बाद केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने कहा, “180 के स्कोर पार का विकेट था। हमने बल्लेबाजी में गलतियां की और दो अंक गंवा दिए। गलती हमारी रही। जायसवाल के लिए एक रणनीति बनाई थी। कोई पार्ट उसे बॉलिंग करें। मैंने वो रिस्क लिया। मैं अपने आप को पार्ट टाइम मानता हूं, जब आपके साथ कुछ अच्छा ना हो रहा हो तो लोगों बहुत कुछ बोलते हैं। दुनिया मुझे भी पार्ट टाइम बोलती है, लेकिन आज उनका दिन था और जिस तरह से जायसवाल ने बल्लेबाजी की है वह तो शानदार था।” इस हार के बाद केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। केकेआर छठे स्थान से 7वें स्थान पर खिसक गया है। वहीं, राजस्थान को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह चौथे स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे हुए सारे मैच जीतने होगें।
[metaslider id="347522"]