हर दिव्यांगों को मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ : संसदीय सचिव

महासमुंद ,11 मई  समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण चिन्हांकन एवं वितरण, पेंशन सत्यापन तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग मतदाताओं की पहचान के लिए गुरुवार को मेगा शिविर का आयोजन किया। शिविर का संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चन्द्राकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार (टाऊन हॉल) में किया गया। जिसमें लगभग 450 विभिन्न दिव्यांगजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर दिव्यांगों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत चेक एवं कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदान किए गए।

 मेगा शिविर के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर ने कहा कि जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के प्रयासों से जिले में सभी दिव्यांगजनों तक पहुंचाने का एवं उन्हें शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कर उनके जीवन को सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मेगा शिविर में दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान भी किया गया। उन्होंने कहा कि कृत्रिम उपकरणों के लिये दिव्यांगों का चयन किया जाकर पात्र हितग्राहियों को कृत्रिम उपकरणों का वितरण किया गया। उन्होंने अपील की कि जो हितग्राही छूट गए हैं, वे अपना पंजीयन समाज कल्याण विभाग में अवश्य कराएं ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके।

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांगता किसी तरह का बाधक नहीं है। यदि आप मानसिक रूप से मजबूत हैं, तो दिव्यांगता आड़े नहीं आती। उन्होंने कहा कि वास्तव में दृष्टिकोण व्यापक होना चाहिए। दिव्यांगजन यदि ठान ले तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मेगा शिविर के माध्यम से जिले के दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया गया है। मेगा शिविर को नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने भी उद्बोधन दिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं हितग्राही मौजूद थे।

उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह ने बताया कि इस शिविर में 35 दिव्यांगों को 35 विभिन्न ज़रूरी कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इनमें ट्रायसायकल 7 नग, श्रवण यंत्र 22, व्हील चेयर 3, सी.पी चेयर 2 एवं एक मोटराइज्ड ट्रायसायकल शामिल है। इसके अलावा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत 16 हितग्राहियों को 20-20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। जिसमें नगर पालिका महासमुंद अंतर्गत 10 हितग्राहियों को जनपद पंचायत अंतर्गत 6 हितग्राहियों को चेक प्रदान किया गया है।

 दिव्यांगों के चेहरे खिले

मेगा शिविर में पहुंचे ग्राम बिरकोनी (बरबसपुर) के दिव्यांग श्री मुकेश निषाद ने बताया कि उन्हें आज ट्रायसायकल प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि अब इससे अपने दैनिक जीवन को आसान बनाने में मदद मिलेगी। पहले वे बैसाखी के सहारे चलते थे। इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब आवाजाही सुगमता हो सकेगी। इसी तरह वार्ड नम्बर 2 की मीना देवांगन को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत 20 हजार रुपए का चेक प्राप्त हुआ। उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

 दिव्यांग धाविका ईश्वरी निषाद को मिला ट्रेक शूट

इस अवसर पर ग्राम सम्हर की दृष्टिबाधित दिव्यांग और धाविका कु. ईश्वरी निषाद को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ट्रैक शूट प्रदान कर सम्मानित किया गया। ज्ञात है कि जिला प्रशासन द्वारा इसके पूर्व भी ईश्वरी निषाद को 85 हजार रुपए की सहायता दी गई थी। उन्होंने बैंगलोर में आयोजित पांचवां भारतीय पैरा एथलेटिक्स अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य एवं सिल्वर पदक हासिल किया था। साथ ही उन्होंने दुबई में 400 मीटर दौड़ में सिल्वर पदक हासिल किया था। इस उपलब्धि के लिए उन्हें शिविर में सम्मानित किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]