नवनियुक्त DEO ने माकड़ी, बांसकोट व विश्रामपुरी का किया दौरा

कोण्डागांव ,11 मई  कोण्डागांव की नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी द्वारा 03 मई को पदभार ग्रहण करने के साथ लगातार स्कूलों एवं कार्यालयों का दौरा किया जा रहा है। जिसके तहत उन्होंने माकड़ी, बाँसकोट एवं विश्रामपुरी का दौरा किया। जिसमें उन्होंने माकड़ी एवं विश्रामपुरी स्थित बीआरसी एवं बीईओ कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए कार्यालयों में नियमित रूप से सफाई तथा फाइलों के व्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देश देते हुए कार्यालयीन कार्यों को तीव्र गति से संपादित करने के साथ समय पर कार्यालय में उपस्थित होने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान उन्होंने बाँसकोट में प्रस्तावित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल हेतु स्थल का भी अवलोकन  किया। इसके साथ ही उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास विश्रामपुरी में बालिकाओं हेतु आयोजित समर कैंप का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों द्वारा बच्चों को नवीन कलाएं सिखाने हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए शिक्षकों से नवीन कलाओं के प्रशिक्षण पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन वेणुगोपाल राव, सहायक संचालक श्रीराम तारम, नोडल अधिकारी पंकज राव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।