KORBA : पेजयल की समस्या का उठाया गया मुद्दा, ली गई बैठक

कोरबा,10 मई । एसईसीएल गेवरा प्रबंधन खदान विस्तार के लिए ग्राम भिलाईबाजार के जमीन अधिग्रहण की तैयारी है। इन सबके बीच मंगलवार को यहां के भूविस्थापितों व एसईसीएल गेवरा प्रबंधन के बीच बैठक हुई। खदान अब गांव के नजदीक होने से कोयला खनन की वजह से जलस्तर गिरने पर पीने के पानी की हो रही समस्या का मुद्दा उठाया। इस पर प्रबंधन ने तीन पालियों में पीने के पानी की आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया।

एसईसीएल गेवरा एरिया के सभागार में हुई बैठक में भूविस्थापितों ने एसईसीएल गेवरा प्रबंधन के समक्ष तीन मांगों को रखा। हैवी ब्लाॅस्टिंग से हो रही परेशानी भी बताई। प्रबंधन ने इससे पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति राशि देने और ब्लॉस्टिंग की तीव्रता कम करने का आश्वासन दिया। इसके पहले हुए त्रिपक्षीय वार्ता में लिए गए निर्णय की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया जिसमें धारा 4 के प्रकाशन के पहले भिलाईबाजार के भूविस्थापितों के घरों की नापजोख नहीं किया जाना है। इस पर भी चर्चा के बाद प्रबंधन ने आश्वस्त किया है।