पाली ,10 मई । जल जीवन मिशन के तहत राज्य के ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। जल जीवन मिशन के कार्यों का तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मिशन के कार्यों का उच्च गुणवत्ता पूर्ण कार्य की जांच के लिए चीफ टेक्निकल एक्जामिनर्स विजलेंस रायपुर की टीम माखनपुर पहुंची और जांच कर सैंपल लिया। साथ ही पीएचई विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को गुणवत्ता युक्त कार्य करने कहा। टीम ने जल जीवन मिशन के कार्याें की गुणवत्ता की जांच करने के लिए आकस्मिक निरीक्षण किया।
मिशन के तहत घर-घर पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। टीम ने माखनपुर में नवनिर्मित पानी टंकी की भी जांच की। जिसमें खामियां देखने को मिला। मौके पर टीम ने काम करने वालों की पूछा तो इंजीनियर के शादी में जाने की बात कही। पीएचई विभाग अपनी कमजोरी छुपाते हुए टीम को बरगलाया और जैसे ही जांच टीम माखनपुर से रवाना हुई, पानी टंकी में काम करने वाले लेबर काम पर लग गया। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पानी टंकी निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी हो रही है। इसके बाद एबीडी प्रोजेक्ट पाली से सिल्ली सड़क की सैंपल लिया। उन्होंने कहा कि वे यह देखने आए है कि लोगों के घरों के आंगन में जल जीवन मिशन के तहत नल लगा हुआ है कि नही। नलों में पानी की सप्लाई सही ढंग से आ रही है कि नही। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी, एसडीओ और इंजीनियर मौजूद रहे।
[metaslider id="347522"]