कोरबा,10 मई । छत्तीसगढ़ कर्मचारी राज्य बीमा सोसायटी की गवर्निंग बॉडी की बैठक में शहर के डिंगापुर स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा भी उठा। हॉस्पिटल को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाए जाने की तैयारी पर भी चर्चा हुई। कर्मचारी राज्य बीमा सोसायटी की गवर्निंग बॉडी की बैठक राज्य शासन के अवर मुख्य सचिव रेणु पिल्लई की अध्यक्षता में हुई। नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय महानदी भवन के कार्यालय मुख्य सचिव के कक्ष में हुई बैठक में गवर्निंग बॉडी के सह अध्यक्ष, वित्त, श्रम, स्वास्थ्य सचिव के अलावा सोसायटी के डॉयरेक्टर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नियोजक व कर्मचारी प्रतिनिधि भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
उक्त बैठक में शामिल हुए कर्मचारी प्रतिनिधि गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि उन्होंने सोसायटी के गवर्निंग बॉडी की बैठक में डिंगापुर स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही हाॅस्पिटल में डॉक्टरों की कमी होना बताया। इसे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाए जाने की पूर्व की योजना पर भी चर्चा हुई। कोविडकाल की वजह से प्रक्रिया पूरी होने में देरी होना बताया। 136 करोड़ का बजट पास किया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों, नर्स, फार्मसिस्ट, सफाई कर्मी के खाली पदों पर नियुक्तियां भी जाएगी।
[metaslider id="347522"]