RAIGARH POLICE ने देर रात नाकेबंदी कर 4 मवेशी तस्करों को किया गिरफ्तार

0 मवेशी तस्कर दो पिकअप वाहन में कृषक मवेशियों को भरकर ले जा रहे थे बूचड़खाने, आरोपियों पर थाना घरघोड़ा में पशुक्रूरता के तहत कार्यवाही

रायगढ़, 08 मई । कल रात थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद कुमार चंद्रा को मुखबिर से 2 पिकअप वाहनों में कृषक मवेशियों को क्रूरतापूर्वक भरकर रायगढ से हांडीपानी की ओर बूचड़खाने ले जाने की सूचना मुखबिर द्वारा दिया गया । थाना प्रभारी घरघोड़ा द्वारा रात्रि गश्त स्टाफ को कार्यवाही के लिये ब्रीफ कर शैतान चौक पर नाकेबंदी पॉइंट लगाया गया साथ ही लैलूंगा थाने को भी चौकन्ना किया गया । रात्रि करीब 3:30 रायगढ़ की ओर से आ रही बाद एक सफेद रंग के पिकअप नंबर JH 01 EV 9436 को घरघोड़ा पुलिस द्वारा नाकेबंदी पाइंट पर घेराबंदी पकड़ा गया कुछ देर बाद एक अन्य संदिग्ध पिकअप वाहन CG 13 AL 4471 आयी जिसे रोकने का प्रयास किया गया जो तेज आगे की ओर निकली जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन से दौड़ा कर आगे पकड़ा गया । दोनों पिकअप वाहनों में बेरहमी पूर्वक बगैर चारा, पानी के 14 कृषक मवेशी अनुमानित कीमत ₹70,000 को रखा गया था जिसे घरघोड़ा पुलिस ने मुक्त कराकर उनके चारा, पानी की व्यवस्था किया गया है । वहीं मौके पर गिरफ्तार किये गये आरोपी (1) शिव कुमार बंजारा पिता सुकलाल बंजारा उम्र 41 वर्ष साकिन केनाभांठा, थाना खरसिया (2) बसंत लाल निषाद पिता लोधू राम निषाद उम्र 45 वर्ष साकिन गुरदा, थाना खरसिया जिला रायगढ (3) रथलाल पटेल पिता देवलाल पटेल उम्र 40 वर्ष, (4) अशोक कुमार पटेल पिता महेत्तर पटेल उम्र 27 वर्ष दोनो निवासी भेलवाडीह, थाना खरसिया जिला रायगढ छ.ग. के कृत्य पर आरोपियों से पशु तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहनों की जब्ती कर आरोपियों पर थाना घरघोड़ा में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परि. अधि. 2004 की धारा- 4,6,10 के तहत पृथक-पृथक अप.क्र. 182, 183/2023 की कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा के हमराह कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राजेश उरांव, आरक्षक प्रदीप तिग्गा की विशेष भूमिका रही है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]