जशपुरनगर ,08 मई । बिरहोर समाज सेवक मार्गदर्शक जागेश्वर राम ने बताया की बगीचा ब्लॉक के ग्राम शिवरीनारायण व जनकपुर जहां विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर समुदाय निवास करता है। बरसात व अन्य मौसम में भी आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि मुरूम सड़क, सीसी रोड बनाने के लिए कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के पास आवेदन किया था। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुरूम रोड व सीसी रोड बनाने के लिए विभाग को निर्देशित किया था। जागेश्वर ने कलेक्टर से मुलाकात कर सीसी रोड व मुरूम रोड बनने की जानकारी दी।
जागेश्वर राम ने बताया कि आदेश के पश्चात मुरूम रोड व सीसी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया और शिवरीनारायण का सीसी रोड पूर्ण हो गया है तथा जनकपुर गांव का मुरूम व सीसी रोड कार्य प्रगति पर है वह अभी कुछ दिनों पश्चात पूर्ण हो जाएगा। जिससे शिवरीनारायण व जनकपुर गांव सहित क्षेत्र के रहवासियों को आने जाने में सुविधा होगी और समय की बचत होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल सहित संबंधित निर्माण विभाग को कार्य को सही समय पर पूर्ण करने पर पूरे बिरहोर समुदाय की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है।
जागेश्वर राम ने बताया कि शिवरीनारायण व जनकपुर गांव में बिजली पानी की व्यवस्था है। बिजली के लिए सोलर लाइट की व्यवस्था की जा रही है और पानी के लिए बोर व बोरिंग की व्यवस्था किया गया है। उन्होंने बताया कि शिवरीनारायण गांव में 28 परिवार व जनकपुर परिवार में 30 बिरहोर जनजाति समुदाय के परिवार निवास करते हैं। उन्होंने खुशी प्रकट करते हुए बताया कि मुरूम रोड व सीसी रोड बन जाने से बिरहोर समुदाय के लोगों को लाभ मिल रहा है और आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रहा है।