नई दिल्ली: रोहित शर्मा आईपीएल-2023 में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस सीजन उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं.अभी तक खेले 10 मैचों में रोहित के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. इतने मैचों में वह सिर्फ 184 रन ही बना सके हैं. इसी कारण उनकी आलोचना भी हो रही है. भारत के दो पूर्व कप्तानों ने रोहित शर्मा पर निशाना साधा है और उनकी आलोचना की है. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री रोहित के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं.
रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं. उनकी कप्तानी में इस टीम ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है और ये इस लीग की सबसे सफल टीम है. लेकिन इस सीजन टीम का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा. उसे शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने हरा दिया.टीम के प्लेऑफ में जाने की संभावना भी बहुत कम है.
रोहित को चाहिए ब्रेक
महान बल्लेाबजों में शुमार गावस्कर को लगता है कि इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित को आईपीएल से ब्रेक लेना चाहिए और इस लीग के बाद होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी पर ध्यान दें. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि रोहित को कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए और अपने आप को फाइनल के लिए फिट रखना चाहिए. गावस्कर ने कहा कि कुछ मैच बाद रोहित वापस आ सकते हैं. लेकिन इस समय उन्हें ब्रेक की जरूरत है ताकि वह अपने आप पर काम कर सकें.
शास्त्री ने कही ये बात
वहीं टीम इंडिया के पूर्व कोच शास्त्री ने कहा कि ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि कप्तान के प्रदर्शन का असर टीम पर पड़ता है. उन्होंने कहा कि जब आप कप्तान के तौर पर रन बनाने लगते हैं तो कप्तान के तौर पर काम भी आसान हो जाता है, बॉडी लैंग्वेज बदल जाती है. फील्ड पर जो ऊर्जा होती है वो अलग होती है. उन्होंने कहा कि लेकिन अगर कप्तान के बल्ले से रन नहीं निकलते हैं तो चीजें बदल जाती हैं और इसका असर टीम पर पड़ता है.