दंतेवाड़ा ,08 मई । विगत माह ब्लॉक कटेकल्याण के ग्राम गुड़से के निवासियों द्वारा पेयजल समस्याओं के संबंध में जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया था। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर विनीत नंदनवार की ओर से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया, इसके चलते विभाग की ओर से सर्वे उपरांत मिकागुड़ीपारा, कड़कीपारा व देवगुड़ी में बोर खनन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, साथ ही ग्राम के आश्रित उसकोपारा व राजापारा में सड़क निर्माण के अभाव में बोर खनन गाड़ी के नहीं पहुंच पाने से सड़क निर्माण उपरांत बोर खनन करने की जानकारी दी गई। बहरहाल ग्राम के मुख्य स्थानों में बोर खनन होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]