दंतेवाड़ा ,08 मई । कलेक्टर नंदनवार के निर्देशानुसार जिले को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए अब प्रशासन किसी भी तरह से कोताही नहीं बरतना चाहता है। ज्ञातव्य है कि 1 जुलाई से ही पूरे प्रदेश में प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। इसी कड़ी में बीते दिनों एसडीएम, तहसीलदार की ओर से नगर पंचायत गीदम में व्यवसायी रमेश चाण्डक के यहां सिंगल यूज प्लास्टिक 67 किलो की जब्ती की गई व 8000 रुपए जुर्माना लगाया गया। उसी प्रकार से बाजार में केमिकल फर्टिलाइजर के विक्रय पर कार्यवाही करते हुए। केमिकल फर्टिलाइजर सेंट्रिक्स 2 नग, वेल ड्रिप 4 नग, यूमार्क 3 नग, बूफ्लावर 6 नग, हमला, प्रोफेक्स व इंसेक्टिसाइड्स आदि की जब्ती की कार्यवाही की गई।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]