रायपुर ,08 मई । रायपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने टैगोर नगर पास चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी शेख अख्तर उर्फ कल्लू शातिर आरोपी है, जो पूर्व में भी लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और मारपीट के आधा दर्जन से अधिक मामलों में थाना पुरानी बस्ती, टिकरापारा, आजाद चौक व डी.डी.नगर से जेल निरूद्ध रह चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल आवासीय परिसर निवासी गीता मिश्रा ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 6 मई की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिये घर से निकली थी। इस दौरान एक्टिवा सवार अज्ञात व्यक्ति उसके गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गया। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 219/23 धारा 356, 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुट गई। इसी दौरान घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान आर.डी.ए. कॉलोनी टिकरापारा निवासी शेख अख्तर उर्फ कल्लू के रूप में की गई। टीम ने शेख अख्तर उर्फ कल्लू को पतासाजी कर पकड़ा।टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो चैन स्नेचिंग की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी शेख अख्तर उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 नग सोने की चैन एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी 04 एन आर 0765 जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी
शेख अख्तर उर्फ कल्लू पिता शेख ताज उम्र 30 साल निवासी आर ब्लॉक मकान नम्बर 120 आर.डी.ए.कालोनी बोरिया खुर्द थाना टिकरापारा।
[metaslider id="347522"]