CBSE Board 12th Result 2023 Date : सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

CBSE Board 12th Result 2023 Date: सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in check समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए। आपको बता दें कि इस बार सीबीएसई की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाए एक सेमेस्टर में आयोजित की गई हैं। पिछले वर्ष यानि कि 2022 में कोरोना के चलते दो सेमेस्टर में परीक्षाएं हुईं थीं।

माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर इस सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करके चेक कर सकेंगे। छात्रों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।

इस बार सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। यही वजह है कि किसी भी सेंटर से नकल की कोई भी खबर सामने नहीं आई थी।

सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में एक या दो विषय में फेल छात्रों को पास होने का एक और मौका दिया जाएगा। इसके लिए छात्र इंप्रूवमेंट की परीक्षा दे सकेंगे। जबकि नंबर से नाखुश छात्र स्क्रूटनी दे करा सकेंगे। आपको बता दें कि इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में करीब 38 लाख छात्र शामिल हुए हैं। परीक्षा खत्म होने के बाद सभी छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ऐसे चेक कर सकेंगे 12वीं का रिजल्ट


– सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं।

– इसके बाद 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– रिजल्ट सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।