आधी रात मौत को घर घुसते देख घर वालों की हुए हालत ख़राब, यह सर्प रात के अंधेरे में ही अमूमन निकलता हैं

कोरबा ,08 मई । मौसम के अचानक बदलाव से ज़मीन में रेंगने वाली मौत भी अब दिखने लगे हैं, अक्सर देखा जाता हैं ज्यादा तर यह जीव बारिश के समय दिखाई देते हैं पर मौसम के अचानक बदलाव से यह जीव भी अब निकलने लगे हैं, मामला हैं बालको के बेला कछार क्षेत्र का जगा रात्रि 12 बजे के समय पूरा परिवार सोने की तैयारी कर रहा था तभी आंगन में एक चमकदार ज़मीन पर रेंगता हुआ दिखाई दिया, थोड़ा पास जाकर देखा तो 5 फीट लम्बा अहिराज साप था फिर क्या घर वालों के डर से हालत ख़राब हो गई जिसके बाद घर वालों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया जिस पर थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं और देखते रहने को कहा, फीर आधे घण्टे के पश्चात जितेन्द्र सारथी मौके स्थल पर पहुंचे और विशाल काय अहिराज साप को रेस्क्यू का डिब्बे में बंद किया तब जाकर घर वालों ने राहत भरी सास ली और रेस्क्यू टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]