रायपुर,07 मई । नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राजधानी की खमतराई थाना पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लगभग 11 किलो गांजा बरामद हुआ है। बरामद गांजा की कीमत 1 लाख रुपए के आस पास है। आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर आया था, और कहीं जाने की फिराक में बस स्टॉप पर खड़ा था। आरोपी के खिलाफ धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
दरअसल 7 मई को खमतराई थाना में सूचना प्राप्त हुई कि भनपुरी तिराहा बस स्टॉप में एक व्यक्ति अपने अधिक मात्रा में गांजा रखा है, जो कही जाने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस की टीम ने मुखबिर बताए हुलिए के व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम देवीलाल भोई निवासी ओडिशा बताया। उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर उसमे गांजा बरामद हुआ। आरोपी देवीलाल भोई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 किलो 700 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,17,000/- रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 401/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी
देवीलाल भोई पिता अच्युत भोई उम्र 23 साल निवासी ग्राम खईरा थाना बोंगोमुण्डा जिला बलांगीर ओडिशा।
[metaslider id="347522"]