रोहित शर्मा का आईपीएल में अनचाहा रिकॉर्ड, बने डक पर सबसे ज्यादा बार OUT होने वाले प्लेयर

नई दिल्ली । आईपीएल 2023 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। बता दें कि रोहित मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। उन्हें दीपक चाहर ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। इस विकेट के साथ ही रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार (16) शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

दरअसल, टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही खराब नजर आई। मुंबई टीम की तरफ से ओपनिंग करने के लिए ईशान किशन और कैमरन ग्रीन की जोड़ी क्रीज पर उतरी, लेकिन पारी के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर कैमरन ग्रीन को तुषार देशपांडे ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद ईशान किशन महज 7 रन पर आउट हुए।

वहीं, कप्तान रोहित शर्मा मैच में बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए है। इस तरह रोहित के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रोहित कुल 16 बार शून्य पर आउट हुए हैं। उनके अलावा इस मामले में सुनील नरेल दूसरे स्थान पर मौजूद है, जो कुल 15 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

आईपीएल इतिहास में शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा- 16 बार *

सुनील नरेन- 15 बार

मनदीप सिंह- 15 बार

दिनेश कार्तिक-15 बार

अंबाती रायडू-14 बार

पीयूष चावला- 13 बार