Rohit Sharma, IPL 2023: पंजाब किंग्स के बाद अब एमएस धोनी की बारी, जारी है रोहित शर्मा का ‘बदलापुर’

नई दिल्ली: रोहित शर्मा का ‘बदलापुर’. ये नाम आपको फिल्मी भले ही लगे. लेकिन, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बिल्कुल परफेक्ट है. IPL 2023 के इस मैच की हकीकत दरअसल कुछ ऐसी ही है. यहां रोहित की टीम यानी मुंबई इंडियंस के इरादे डबल होंगे. वो जीत के साथ बदला पूरा करना चाहेगी.

वो कहते हैं ना ये दिल मांगे मोर. बस समझ लीजिए कुछ ऐसा ही. दरअसल, ये इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन में दूसरी टक्कर है. इससे पहले दोनों टीमें 28 दिन पहले यानी 8 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर मिली थीं, उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया था. इस बार मुकाबला चेन्नई में है. और, रोहित एंड कंपनी के लिए ये सुनहरा अवसर है.

पंजाब किंग्स से किया हिसाब बराबर

IPL 2023 में वैसे भी पेबैक वीक चल रहा है. और, इस नाम को अब तक रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस खूब अच्छे से सार्थक करते दिख रही है. 3 दिन पहले ही उसने पंजाब किंग्स से भी पुराना हिसाब चुकता किया था. दरअसल, 22 अप्रैल को मुंबई में खेले मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया था. 3 मई को जब दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार मोहाली के मैदान पर भिड़ीं तो रोहित एंड कंपनी ने उस हार का हिसाब खूब लिया.

अब बारी धोनी एंड कंपनी की है!

अब कुछ वैसी ही सिचुएशन मुंबई इंडियंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले भी है. मुंबई के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को हराना सिर्फ अपनी पिछली हार का हिसाब बराबर करने के लिए ही जरूरी नहीं है बल्कि पॉइंट्स टेबल में अपनी जगह को मजबूत करने के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है. मुंबई अगर चेन्नई को हरा देती है तो उसके कदम टॉप फोर में पड़ जाएंगे.

हालांकि, रोहित शर्मा की टीम के लिए ये काम इतना आसान होगा नहीं क्योंकि चेन्नई में पीली जर्सी वालों को हराना बहुत मुश्किल है, फिर क्यों ना मुंबई इंडियंस को ऐसा करने का पहले तजुर्बा ही रहा हो.