ढाका में डर के साथ हुई लोगों की सुबह, महसूस हुए भूकंप के तेज झटके

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आज सुबह लोगों की नींद धरती के कंपन से खुली,6 बजे के करीब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई. भूकंप का केंद्र ढाका से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर था. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 बताई, और कहा कि इसका केंद्र ढाका डिवीजन में दोहर उपजिला के पास था, धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर फेसबुक और वाट्सऐप स्टेटस की बाढ़ आ गई. नेटिजेंस ने एक-दूसरे से यह पुष्टि करने के लिए कहा कि क्या दूसरों ने भी झटके महसूस किए हैं.