प्रयास आवासीय विद्यालय से JEE एडवांस परीक्षा के लिए 14 विद्यार्थी हुए क्वालीफाई

कांकेर ,04 मई । आदि आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर से जेईई एडवांस के लिए 14 विद्यार्थी क्वालीफाई हुए है, जिसमें 10 बालक और 04 बालिका शामिल हैं। सबसे अधिक अंक जागृति कोमरे ने 90.46 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं, द्वितीय स्थान पर कुमारी झरना पाण्डे ने 89.81 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। 

इसी प्रकार मलयदीप ने 85.46 पर्सेंटाइल, 84.78 पर्सेंटाइल, धमेन्द्र कुमार ने 79.19 पर्सेंटाइल, अमन बंजारे ने 77.81 पर्सेंटाइल, रितिक ने 77.22 पर्सेंटाइल, डोमन कुमार ने 65.73 पर्सेंटाइल, वरून कुंजाम ने 65.21 पर्सेंटाइल, भोमेन्द्र कुमार ने 64.8 पर्सेंटाइल, रोहित नेगी ने 56.19 पर्सेंटाइल, नगीता 53.45 पर्सेंटाइल तथा नीरज कुमार 50.06 पर्सेंटाइल और गुलशन कुमार ने 43.92 पर्सेंटाइल प्राप्त किये है। सभी चयनित विद्यार्थियों को आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त मनीष मिश्रा, सहायक संचालक जयामनु और प्रशासकीय अधिकारी आर.पी.एस ठाकुर ने शुभकामनाएं दी है।