कोंडागांव पुलिस ने किया 06 जुआरियों को गिरफ्तार…


ऽ बाजारपारा कोंडागांव के मकान में जुआ खेलते हुये 06 जुआरियों को फड़ में 54000/रू के साथ किया गिरफ्तार

कोंडागांव,03 मई । जिले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देषन में जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 छ.ग. के तहत लगातार दूसरी कार्यवाही कोंडागांव थाना के पुलिस के द्वारा किया गया। आज दिनंाक 03.05.23 को कोंडागांव थाने में सूचना प्राप्त हुई कि बाजारपारा कोंडागांव के एक मकान में जुआ की फड़ सजा कर जुआड़ियों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरी. प्रहलाद यादव के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अति. पुलिस अधी. शोभराज अग्रवाल, एवं एडीओपी कोंडागांव निमितेष सिंह परिहार के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर उक्त मकान में रेड कार्यवाही कर जुआड़ियान राजेंद्र मेहरा पिता चंदन मेहरा उम्र 35 साल निवासी रायकोट जिला बस्तर, धनेष्वर देवांगन पिता अर्जुन देवांगन उम्र 37 साल निवासी डोंगरीपारा कोंडागांव, राजकुमार सिंह ठाकुर पिता स्व0 पीलू सिंह ठाकुर उम्र 37 साल निवासी तहसीलपारा कोंडागांव, मो. आरिफ पिता मो. लतीफ उम्र 42 साल निवासी मरारपारा कोंडागांव, अनिमेष विष्वास पिता आनंदी विष्वास उम्र 36 साल निवासी डीएनके कॉलोनी कोंडागांव, एवं मकान मालिक सुनील निर्मलकर पिता चैतूराम निर्मलकर उम्र 34 साल निवासी बाजारपारा कोेंडागांव के कब्जे से, व पास से कुल 54000/रू, 52 पत्ती ताष, 04 नग मोटरसायकल एवं चटाई जप्त कर सभी 06 जुआड़ियान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया जा रहा है।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रहलाद यादव, उपनिरी. कैलाष केषरवानी, उपनिरी. आनंद सोनी, सउनि, रामदयाल पटेल, लोकेष्वर नाग, प्रधान आर. अरूण मंडावी, रानू माली, आर. सुनील जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]