दंतेवाड़ा,03 मई । जिले में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी फोटो प्रदर्शनी एवं कला जत्था के माध्यम से दिया जा रहा हैं। जिले के विभिन्न स्थानों में प्रदर्शित किए जा रहे इन कार्यक्रमों को नागरिकों का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। इन कार्यक्रमों में शासन की लोक हितैषी योजनाओं को प्रमुखता देने के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुरूप जानकारी दी जा रही है।
फोटो प्रदर्शनी में जहां शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को दर्शाया जा रहा है वहीं कला जत्था के कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के रोचक और मनोरंजक प्रसंगों के माध्यम से गोठानों की महत्ता, गोबर खाद निर्माण गांव में गौठान के निर्माण, लोक संस्कृति के अनुरूप खेलों, स्थानीय तीज त्योहार पर्व, ग्राम विकास नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, महिला सशक्तिकरण, कृषकों को उपज का उचित मूल्य देने जैसे विकास परक योजनाओं को मनमोहक गीत संगीत और नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति देते हुए जानकारी दी जा रही है।
[metaslider id="347522"]