BILASPUR CRIME : सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई, एक साथ 8 सटोरिए चढ़े पुलिस के हत्थे, 60 लाख की सट्टा-पट्टी जब्त

बिलासपुर I लाख कोशिशों के बाद भी जिले में सट्टे का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आईपीएल शुरू होने के साथ ही ये काला कारोबार फिर पनपने लगा है। वहीं पुलिस भी लगातार सटोरियों पर लगाम लगा रही है। इसी बीच अब बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नामी खाईवाल दीपक टेकवानी फिर से रुपयों-पैसों का दांव लगवाकर सट्टा खेला रहा है। इसके बाद ए.सी.सी.यु. व थाना तारबाहर की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने ठाकुर पान ठेला तारबाहर, पुराना बस स्टैण्ड, डीपूपारा तारबाहर, सी.एम.डी. चौक तारबाहर पर सट्टा खिलाते 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 50990 रुपए नकदी नगद, 10 नग मोबाईल फोन, 02 बाइक और करीब 60 लाख रुपए की सट्टा पट्टी बरामद की है। बहरहाल पुलिस सभी को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।