दिल्ली। WFI प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास है। इस देश में सुप्रीम कोर्ट से कोई बड़ा नहीं हो सकता। सुप्रीम कोर्ट के सामने FIR करने की बात आई है। जांच एजेंसी पर मुझे पूरा भरोसा है। मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और इन आरोपों का सामना करने के लिए तैयार हूं, जांच में सहयोग करने के लिए भी तैयार हूं.
दूसरी ओर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं विनेश फोगाट और अन्य पहलवान दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने पहुंचे हैं। दिल्ली पुलिस ने कल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न करने के आरोप के बाद प्राथमिकी दर्ज की है। पहलवान आज थाने में FIR की कॉपी लेने पहुंचे हैं।
बता दें कि बृजभूषण शरण ने पहली बार एफआईआर दर्ज होने के बाद बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुझे अभी एफआईआर की जानकारी नहीं मिली है, एफआईआर की कॉपी मिलते ही मैं जवाब दूंगा।
[metaslider id="347522"]