Karnataka Election: राहुल ने क‍िया कांग्रेस को 150 सीटें म‍िलने का दावा, बोले- हमें कोई नहीं रोक सकता

Karnataka Election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को वादा किया कि अगर उनकी पार्टी की कर्नाटक में सरकार बनती है, तो हर ग्राम पंचायत को एक करोड़ रुपये और कल्याण कर्नाटक क्षेत्र को पांच हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे। बारिश के बीच एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सरकारी विभागों में 50 हजार रिक्त पदों को भरने का भी वादा किया। गांधी ने कलबुर्गी जिले में कहा कि हम इस क्षेत्र के लिए 5,000 करोड़ रुपये आवंटित करेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत को एक करोड़ रुपये मिलेंगे।

राहुल ने कहा- कांग्रेस को म‍िलेंगी कम से कम 150 सीटें

कल्याण कर्नाटक क्षेत्र में बीदर, यादगीर, रायचूर, कोप्पल, कलबुर्गी, बल्लारी और विजयनगर जिले शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा को सिर्फ 40 सीट मिलेंगी, क्योंकि उसे यह संख्या पसंद है। राहुल ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में भाजपा सरकार के मंत्रियों ने ठेकेदारों से लोक निर्माण के कार्यों के लिए 40 प्रतिशत कमीशन वसूला है, इसलिए, पार्टी को 40 से अधिक सीट नहीं मिलेंगी, जबकि कांग्रेस 150 सीट जीतकर अगली सरकार बनाएगी।

राहुल ने कहा – हम सरकार बनाने जा रहे हैं

मौजूदा भाजपा सरकार को चोरी की सरकार बताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल ने विपक्षी दलों के विधायकों को खरीदा है। उन्होंने कहा कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं। हमारी पार्टी को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता। गांधी ने कांग्रेस की चार अहम गारंटी को दोहराया, जिनमें परिवार की महिला प्रमुख को दो हजार रुपये, हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, बेरोजगार स्नातकों को दो साल तक तीन हजार रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1500 रुपये और बीपीएल परिवार के हर सदस्य को माह में 10 किलोग्राम चावल देना शामिल है। इसके अलावा, पांचवीं गारंटी के तहत सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का वादा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]