376 हाइड्रोसील मरीजों का किया गया सफल ऑपरेशन

जशपुरनगर ,28 अप्रैल  राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिला को हाइड्रोसील मुक्त घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तारतम्य में हाइड्रोसील ऑपरेशन किए जाने के लिए जिले के विशेषज्ञ डॉक्टर सिल्वेस्टर तिर्की व डॉ. रुपेश भगत की ओर से निर्धारित शिविर स्थल पहुंचकर हाइड्रोसील मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैम्प लगाकर हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया जा रहा है। 5 ब्लॉक को चिन्हांकित कर हाइड्रोसील का सफल ऑपरेशन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने शिविर स्थल पहुंचकर अधिक से अधिक लाभ लेने अपील किया है।

जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोदाम में 53 हाइड्रोसील मरीजों को चिन्हित किया गया है। 25 अप्रैल बगीचा में 36 हाइड्रोसील मरीजों को चिन्हित किया गया है, जहां 26 अप्रैल को शिविर लगाया गया था। इसी तरह कांसाबेल 12 हाइड्रोसील मरीजों को चिन्हित किया गया, 27 अप्रैल को शिविर लगाकर 5 लोगों का सफल ऑपरेशन किया गया। फरसाबहार में 14 हाइड्रोसील मरीज चिन्हित किया गया है, जहां 3 मई को और कुनकुरी में 6 हाइड्रोसील के प्रकरण है, जहां 4 अप्रैल को शिविर लगाया जाएगा। हाइड्रोसील से पीडि़त मरीजों से आग्रह है, कि शिविर में पहुंचकर हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराएं, अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दें, जिससे उनको लाभ मिल सके। स्वास्थ्य विभाग के जानकारी के अनुसार जनवरी 2022 से मार्च 2023 तक कुल 376 हाइड्रोसील मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया है। जरूरतमंद व्यक्ति शिविर स्थल में पहुंचकर अधिक से अधिक लाभ लेवें। विशेषज्ञ डॉक्टर की ओर से जांच कर ऑपरेशन किया जा रहा है।