सोने और चांदी के दाम में उछाल

मुंबई ,27 अप्रैल  सोने-चांदी के वायदा भाव गुरूवार को तेजी के साथ खुले। इस तेजी के साथ सोने के भाव 60 हजार रुपये और चांदी के वायदा भाव 74 हजार रुपये पार कर गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर गुरुवार को सोने का जून कॉन्ट्रैक्ट 257 रुपये की तेजी के साथ 60,150 रुपये के भाव पर खुला, जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 59,893 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय सोने का यह कॉन्ट्रैक्ट 264 रुपये की तेजी के साथ 60,157 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 60,097 रुपये के भाव पर दिन का निचला और 60,170 रुपये के भाव पर ऊपरी स्तर छू लिया। इस महीने सोने के वायदा भाव ने 61,371 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्च स्तर छू लिया था। सोने के साथ चांदी की वायदा कीमतों में भी तेजी देखी गई। गुरुवार को एमसीएक्स पर चांदी का मई कॉन्ट्रैक्ट पिछले क्लोजिंग प्राइस से 394 रुपये की तेजी के साथ 74,213 रुपये के भाव पर खुला।

खबर लिखे जाने के समय यह 493 रुपये की तेजी के साथ 74,312 रुपये किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने आज दिन का 74,375 रुपये का उच्च स्तर और 74,100 रूपये किलो का निचला स्तर छू लिया। इस माह चांदी के वायदा भाव 77 हजार रुपये किलो पार कर गए थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]