समय परिवर्तन बावजूद कार्यक्रम सफल होना बहुत बड़ी बात है : गौसेवा अध्यक्ष राजेश्री महन्त
रायगढ़, 25 अप्रैल। सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिव्यांगजन सांस्कृतिक रत्न सम्मान समारोह आयोजन किया गया। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप षड़ंगी, राजेश्री रामसुंदर दास महंत,रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक,महापौर जानकी अमृत काट्जू, सभापति जयंत ठेठवार, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपक आचार्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के करकमलों से शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि समेत समस्त अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।
विदित हो कि रायगढ़ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपक आचार्य के नेतृत्व में 23 को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में अद्भुत कार्यक्रम दिव्यांग जनों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिव्यांगजन कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं उन्हें सांस्कृतिक रत्न अवार्ड से नवाजा गया,अतिथियों के स्वागत सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा ढोल नगाड़ो से किया गया,हाल में प्रवेश करते ही गौरैया पंछी के संरक्षण एवं जागरूकता हेतु मिट्टी के घोंसला का प्रदर्शन प्रकोष्ठ के प्रदीप इजारदार द्वारा किया गया जिसे मंत्री ने सराहना करते हुए फोटो खिंचाई।
अतिथियों के दीप प्रज्वलन के दौरान सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की सदस्य गीतिका वैष्णव द्वारा वेद पाठ किया गया, मंच में आसीन होने के बाद मुख्य अतिथि अमरजीत भगत जी एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दिव्यांगजन कलाकार अंतर्गत वॉइस ऑफ इंडिया फेम जाकिर हुसैन ,चुमकी घोष बिलासपुर, चंचला पटेल नृत्यांगना आशा द होप, श्याम एंड ग्रुप नृत्य आशा द होप, शिवा एंड ग्रुप उन्नानायक सेवा समिति उम्मीद स्पेशल स्कूल, जय बूढ़ी माई सेवा समिति कोसमनारा तथाक, शिव कुमार सारथी जिन्होंने अपने छाती में दिलीप षड़ंगी देवाय नमः गुदवाया को स्मृति चिन्ह साल श्रीफल से सम्मानित कर उनके जज्बे को सलाम किया।
[metaslider id="347522"]